Dhanbad News : एक जून से फ्लाइओवर के बैंकमोड़-सुभाष चौक लेन पर होगा काम

आधी सड़क को आवागमन के लिए खोल दिया जायेगा, बाकी सड़क की क्यूरिंग होगी, ट्रैफिक रूट में नहीं होगा बदलाव

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 27, 2025 1:17 AM
feature

एक जून से फ्लाइओवर के बैंकमोड़-सुभाष चौक लेन पर काम होगा. हालांकि ट्रैफिक रूट में कोई बदलाव नहीं होगा. एक जून से पूर्व सुभाष चौक-बैंकमोड़ लेन का काम पूरा कर लिया जायेगा. इसके लिए बाद इस लेन की आधी सड़क को आवागमन के लिए खोल दिया जायेगा, बाकी सड़क की क्यूरिंग होगी. इस दौरान बैंकमोड़ से आने वाली गाड़ियां मरम्मत की गयी सड़क पर चलेंगी. आधा रास्ता पार करने के बाद फिर दूसरे लेन पर चली जायेंगी. क्योंकि इसके आगे की सड़क को क्यूरिंग के लिए बंद कर दिया जायेगा. फ्लाइओवर का काम कर रही कंपनी सेनफिल्ड इंडिया के प्रतिनिधि के अनुसार एक साइट का काम पूरा हो गया है. चुकीं कंक्रीट की ढलाई है, इसकी क्यूरिंग में कम से कम सात से आठ दिनों का समय लगता है. 30 जून तक क्यूरिंग का काम पूरा हो जायेगा. एक जून से फ्लाइओवर की दूसरी तरफ काम शुरू होगा. 10 जून तक फ्लाइओवर पर कंक्रीट का काम पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद पांच से छह दिन क्यूरिंग होगी. संभवत: 15 या 16 जून से फ्लाइओवर पर गाड़ियां चलने लगेंगी. 15 जून के बाद छोटी गाड़ियों को चलने की अनुमति दी जायेगी. सेकेंड फेज में फ्लाइओवर को लिफ्ट कराया जायेगा. जलापूर्ति पाइप लाइन के शिफ्टिंग के लिए पीएचइडी को कहा गया है. फ्लाइओवर पर छोटी वाहन चलेगी और बेयरिंग बदलने का भी काम होगा. लगभग एक इंच तक फ्लाइओवर को लिफ्ट कराया जायेगा.

एडीएम ने किया बैंकमोड़ फ्लाइओवर का निरीक्षण :

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा तथा अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने सोमवार को बैंकमोड़ फ्लाइओवर का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने फ्लाइओवर के एक लेन में की गयी 182 मीटर आरसीसी ढलाई तथा ज्वाइंट का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि एक जून से दूसरी लेन की मरम्मत शुरू होगी. यहां भी कार्य की गुणवत्ता बरकरार रखने और युद्ध स्तर पर काम करने का निर्देश दिया गया है. दूसरी लेन में पानी की पाइपलाइन भी है. इसलिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को सतर्क रहने और पाइपलाइन में लीकेज न हो, सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद, सहायक अभियंता जितेंद्र मिश्रा, ठेकेदार संजय गलोटिया व अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version