एक जून से फ्लाइओवर के बैंकमोड़-सुभाष चौक लेन पर काम होगा. हालांकि ट्रैफिक रूट में कोई बदलाव नहीं होगा. एक जून से पूर्व सुभाष चौक-बैंकमोड़ लेन का काम पूरा कर लिया जायेगा. इसके लिए बाद इस लेन की आधी सड़क को आवागमन के लिए खोल दिया जायेगा, बाकी सड़क की क्यूरिंग होगी. इस दौरान बैंकमोड़ से आने वाली गाड़ियां मरम्मत की गयी सड़क पर चलेंगी. आधा रास्ता पार करने के बाद फिर दूसरे लेन पर चली जायेंगी. क्योंकि इसके आगे की सड़क को क्यूरिंग के लिए बंद कर दिया जायेगा. फ्लाइओवर का काम कर रही कंपनी सेनफिल्ड इंडिया के प्रतिनिधि के अनुसार एक साइट का काम पूरा हो गया है. चुकीं कंक्रीट की ढलाई है, इसकी क्यूरिंग में कम से कम सात से आठ दिनों का समय लगता है. 30 जून तक क्यूरिंग का काम पूरा हो जायेगा. एक जून से फ्लाइओवर की दूसरी तरफ काम शुरू होगा. 10 जून तक फ्लाइओवर पर कंक्रीट का काम पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद पांच से छह दिन क्यूरिंग होगी. संभवत: 15 या 16 जून से फ्लाइओवर पर गाड़ियां चलने लगेंगी. 15 जून के बाद छोटी गाड़ियों को चलने की अनुमति दी जायेगी. सेकेंड फेज में फ्लाइओवर को लिफ्ट कराया जायेगा. जलापूर्ति पाइप लाइन के शिफ्टिंग के लिए पीएचइडी को कहा गया है. फ्लाइओवर पर छोटी वाहन चलेगी और बेयरिंग बदलने का भी काम होगा. लगभग एक इंच तक फ्लाइओवर को लिफ्ट कराया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें