Dhanbad News : जांच के नाम पर सिर्फ नोटिस भेजता है निगम, कार्रवाई शून्य

निगम की योजनाएं बनती हैं, टेंडर भी होता है. काम अवार्ड तक भागम भाग रहती है. इसके बाद निगम के अधिकारी सुस्त हो जाते हैं.

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 8, 2025 1:31 AM
an image

नगर निगम को शहर की सरकार कहा जाता है. शहर के विकास में निगम की अहम भूमिका होती है, लेकिन निगम की कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठ रहे हैं. निगम की योजनाएं बनती हैं, टेंडर भी होता है. काम अवार्ड तक भागम भाग रहती है. इसके बाद निगम के अधिकारी सुस्त हो जाते हैं. इस कारण ही नगर निगम की लगभग योजनाएं टाइम एक्सटेंशन पर चल रही है. दूसरी ओर जांच के नाम पर भी खानापूर्ति होती है. जांच के बाद नगर निगम की ओर से नोटिस दिया जाता है लेकिन कार्रवाई शून्य होती है. दो माह के अंतराल में कई नोटिस किये गये लेकिन एक पर भी कार्रवाई नहीं हुई….

सिर्फ चेतावनी, कार्रवाई के नाम पर रिजल्ट शून्य :

नगर निगम में नोटिस पर नोटिस का खेल चल रहा है. कार्रवाई के नाम पर रिजल्ट शून्य है. फरवरी से मार्च तक नगर निगम की ओर से चार बड़ी कार्रवाई की गयी. नोटिस भी भेजा गया. कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी. लेकिन आज तक एक पर भी कार्रवाई नहीं की गयी. इसके पीछे का कारण, जनता सब जानती है. अगर नगर निगम प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई होती, तो आज शहर के किनारे फुटपाथ दुकानें नहीं होती. वेंडिंग जोन में सड़क का फुटपाथ शिफ्ट होता. नगर निगम की लचर व्यवस्था के कारण शहर में हर तरह जाम की स्थिति है.

नगर निगम ने क्या किया

केस स्टडी -2 :

केस स्टडी-3

एक्सटेंशन टाइम पर चल रहा निगम की योजनाओं का काम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version