धनबाद के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. आगामी दो मई से अस्पताल में तीन नये विभागों गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी व यूरोलॉजी की ओपीडी सेवा शुरू की जायेगी. फिलहाल अस्पताल में न्यूरो सर्जरी व ऑन्कोलॉजी विभाग की ओपीडी संचालित हो रही है. तीन और विभागों के जुड़ने से न केवल धनबाद बल्कि आसपास के जिलों के मरीजों को भी अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा. इस कदम से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के दायरे और प्रभाव में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है.
संबंधित खबर
और खबरें