Dhanbad News : अधिग्रहीत जमीन कब्जा करने गये सेल अधिकारियों का विरोध, नोकझोंक
Dhanbad News : बलियापुर अंचल के आसनबनी मौजा में हरवे हथियार के साथ पहुंचे रैयतों ने जेसीबी चालक को पीटाजमीन पर पुलिस बल तैनात किया गया है. ग्रामीण खेतिहर जमीन नहीं देना चाहते हैं. सेल टासरा ने रैयतों से ली है जमीन.
By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 3, 2025 8:49 PM
Dhanbad News : बलियापुर के आसनबनी मौजा में सेल टासरा की अधिग्रहीत जमीन पर से अतिक्रमण में हटाने और जमीन चिह्नित करने गये अधिकारियों का कुछ रैयतों ने गुरुवार को विरोध किया. दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई. सेल की ओर से जेसीबी लेकर गये चालक सपन प्रमाणिक को ग्रामीणों ने पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया. उसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. हालांकि पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में सेल ने गुरुवार को ढाई एकड़ अपनी अधिग्रहीत जमीन को चिह्नित किया. ग्रामीण यहां खेतिहर जमीन नहीं देना चाहते थे, जबकि सेल अधिकारियों का कहना था कि अधिकतर रैयतों ने जमीन दे दी है. समाचार लिखे जाने तक वहां पुलिस बल तैनात है. स्थिति नियंत्रण में, किंतु तनावपूर्ण है. किसी ओर से कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.
सेल टासरा के विस्थापितों को शिफ्ट किये जाने की है योजना
रोड किनारे के मकान को तोड़ने पर अधिकारियों से हुई नोकझोंक
उसी दौरान रोड किनारे की जमीन पर बने एक मकान को तोड़ने के आदेश दिये जाने पर ग्रामीणों की नोक-झोंक हो गयी. देर शाम बलियापुर सीओ व थाना प्रभारी की उपस्थिति में सेल ने अधिग्रहीत भूमि की मापी की. लगभग ढाई एकड़ जमीन को चिह्नित किया. पूर्व में भी 15 एकड़ जमीन चिह्नित की जा चुकी है. इस तरह अब तक साढ़े 17 एकड़ भूमि पर सेल ने कब्जा कर लिया है. घर को फिलहाल नहीं तोड़फोड़ की.
मुआवजा को लेकर रैयतों में है विवाद : सेलसेल टासरा के महाप्रबंधक एसके कुरूल व उपमहाप्रबंधक पंकज मंडल ने कहा कि आसनबनी, कालीपुर व सरिसाकुंडी में करीब 42 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गयी है, जिनमें 85% किसानों को मुआवजा भी दिया जा चुका है. आसनबनी मौजा में विस्थापित कॉलोनी बनाने का प्रोजेक्ट है. जमीन अधिग्रहण किये जाने से लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही, अस्पताल, सड़क आदि की सुविधा दी जायेगी. शेष भूमि पर कब्जा लेने के लिए जिला प्रशासन आगे की तिथि तय करेगा. कुछ रैयत अपनी भूमि के कागजात के साथ उपस्थित होकर अधिकारियों से अनुरोध कर रहे थे कि उनकी भूमि पर दखल कर मुआवजा दे दिया जाये, जिसका अन्य रैयत अपना कब्जा बताकर मुआवजा भुगतान नहीं करने का दबाव दे रहे थे. विवाद का कारण वही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .