ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के आह्वान पर वक्फ संशोधन कानून के विरोध में बुधवार को मुस्लिम इलाके में घर, दुकान व संस्थान की बिजली 15 मिनट तक बंद रही. घड़ी की सूई जैसे ही नौ पर पहुंची. धनबाद के वासेपुर, नया बाजार, बलियापुर, गोविंदपुर, झरिया आदि जगहों के मुस्लिम परिवारों ने अपने घरों व दुकानों में 15 मिनट के लिए लाइन काटी. खुद को अंधेरे में रख कर कानून का विरोध किया. इसके लिए रात 9:00 बजे से 9: 15 बजे तक बिजली काटी गयी. बलियापुर जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मुफ्ती सलमान कासमी ने कहा कि इसके पूर्व काली पट्टी बांध कर विरोध जताया गया था. क्षेत्र के भिखराजपुर, बलियापुर, सिगियाटांड़, आमझर, दुधिया, बाघमारा, लालाडीह, कोड़ाहीर, बेड़ा नियामतपुर के गांवों में ऐसा आंदोलन देखा गया. गोविंदपुर प्रखंड मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष मोबिन अंसारी ने कहा कि बोर्ड की अपील पर सभी ने अपने-अपने घरों को 15 मिनट तक अंधेरे में रखा. भीतिया, अमरपुर, फकीरडीह, शिवपुर, मटियाला, गोड़तोपा, जंगलपुर, मुर्गाबनी, खड़काबाद, परासी, दुमदूमी, बरवापूर्व, कालाडाबर, दलदली, सहराज समेत सभी गांवों में 15 मिनट का ब्लैकआउट किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें