Dhanbad News: धनबाद में होगा ओरल, ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर के मरीजों का इलाज
ओरल, ब्रेस्ट च सर्वाइकल कैंसर से ग्रसित मरीजों का इलाज अब धनबाद में भी होगा. स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से इसकी तैयारी शुरू की गयी है.
By ASHOK KUMAR | July 19, 2025 1:35 AM
धनबाद.
ओरल, ब्रेस्ट च सर्वाइकल कैंसर से ग्रसित मरीजों का इलाज अब धनबाद में भी होगा. स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से इसकी तैयारी शुरू की गयी है. योजना को लेकर शुक्रवार को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर), रांची व कैंसर अवेयरनेस प्रिवेंशन एंड अर्ली डिटेक्शन ट्रस्ट (सीएपीइडी) की सात सदस्यीय टीम धनबाद पहुंची. टीम में शामिल अधिकारियों ने सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा के साथ बैठक कर योजना को धरातल पर उतारने को लेकर मंथन किया. वहीं अगस्त माह से जिले में संचालित 80 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्क्रिनिंग सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया. स्क्रिनिंग में मरीज के कैंसर पॉजिटिव मिलने पर धनबाद के निजी कैंसर अस्पताल में इलाज कराया जायेगा.
एचपीवी-डीएनए व जीनोटाइप जांच कर होगी कैंसर की स्क्रिनिंग
योजना के तहत जिले के 80 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कैंसर की स्क्रिनिंग एचपीवी-डीएनए व जीनोटाइप जांच के जरिए की जायेगी. अधिकारियों के अनुसार एचपीवी-डीएनए एक आम वायरस है, जो मानव शरीर में पाया जाता है. यह कई प्रकार के कैंसर और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है. इसका परीक्षण गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की जांच के लिए किया जाता है. वहीं जीनोटाइप एक जीव के जीनोम में उपस्थित जीनों के विशिष्ट रूपों या एलील्स का समूह है. यह जीव के आनुवंशिक लक्षणों और विशेषताओं को निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाता है. वंशानुगत बीमारियों के जोखिम को निर्धारित करने में मदद करता है.
योजना को लेकर निजी अस्पताल से करार करने की तैयारी
इस योजना को लेकर स्वास्थ्य विभाग निजी अस्पताल से करार करने की तैयारी में है. जानकारी के अनुसार जिस अस्पताल में कैंसर संबंधित बीमारी का इलाज उपलब्ध होगा, उससे करार किया जायेगा. आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कैंसर स्क्रीनिंग के दौरान बीमारी की पुष्टि होने पर मरीज को उक्त निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .