Dhanbad News: फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनकोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया के मदद से बुधवार को धनबाद सोसाइटी ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनकोलॉजी की ओर से पलानी स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य केंद्र में ‘एक राष्ट्र, एक मिशन- स्वस्थ नारी, समृद्ध वतन’ पर निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर जांच शिविर लगाया गया. शिविर में बलियापुर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ राहुल की देखरेख में कुल 92 महिलाओं की जांच की गई और दवाओं का वितरण भी किया गया. इस आयोजन में कल्याणी डायग्नोस्टिक व सुरक्षा वैक्सीनेशन ने विशेष सहयोग के रूप में चिकित्सा सामग्री उपलब्ध करायी. मौके पर पूर्व डीएसओजी अध्यक्ष डॉ प्रतिभा राय, वर्तमान अध्यक्ष डॉ कोमल सिंह, सचिव डॉ रीना बरनवाल, कोषाध्यक्ष डॉ नूपुर चंदन, डॉ ईशा रानी, डॉ विश्वाभारती, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी रिच्चू कुमारी, एएनएम शेफाली हेंब्रम, आशा कार्यकर्ता मोनिका देवी, साक्षी सिंह व सजाऊदीन अंसारी राजू मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें