Dhanbad News : सविमं भूली में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

Dhanbad News : सीबीएसइ 10 व 12 व जेइइ मेन में बेहतर करने वाले बच्चे हुए सम्मानित

By MANOJ KUMAR | May 25, 2025 2:22 AM
an image

Dhanbad News : सरस्वती विद्या मंदिर भूली में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता अभिभावक सचिन कुमार ने की. मौके पर सीबीएसइ बोर्ड एवं जेइइ मेन की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया. प्राचार्य रण सुमन सिंह ने कहा कि हर बच्चे में कुछ न कुछ विशेष प्रतिभा होती है, अपनी प्रतिभा को पहचाने की आवश्यकता है. छात्र इंजीनियर, डॉक्टर, किसान, सैनिक, खिलाड़ी आदि किसी भी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के अनुसार देश की सेवा कर सकते हैं. समारोह में सीबीएसइ 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राजश्री वर्मा, शिवानी कुमारी, श्वेता मिश्रा, उजाला कुमारी, अंशु कुमारी, पायल कुमारी, संध्या सिंह, सुप्रिया कुमारी, सलोनी कुमारी, रवि राज गुप्ता, अनिकेत कुमार, कुणाल कुमार रवानी, राजशेखर, सीबीएसइ 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए मुकेश महतो, माही कुमारी, नयन, प्रियांशी, अदिति सहाय, समृद्धि, अनुष्का गुप्ता, रोशनी सिंह, मुस्कान कुमारी, प्रीति कुमारी, अदिति कुमारी, एकलव्य कुमार, आकाश कुमार सिंह व जेइइ मेन के लिए प्राची प्रिया, जीत कुमार गुप्ता, शिवानी कुमारी, राहुल मुर्मू, प्रांजल कुमार को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य रंजना सिंह, परीक्षा प्रमुख संतोष कुमार गुप्ता, आचार्य विनोद झा सहित विद्यालय के सभी आचार्य-आचार्या एवं भैया बहन उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version