Dhanbad News: आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी के साथ मारपीट व लूटपाट

Dhanbad News: कुसुंडा 10 नंबर तालाब के समीप हुई घटना

By OM PRAKASH RAWANI | June 1, 2025 2:11 AM
feature

Dhanbad News: कुसुंडा 10 नंबर तालाब के समीप हुई घटनाDhanbad News: लोयाबाद कनकनी निवासी हिलटॉप आउटसोर्सिंग के कर्मी मनीष चौहान के साथ शुक्रवार की रात कुसुंडा 10 नंबर तालाब के समीप सात आठ अपराधियों ने मारपीट व छिनतई की. मनीष ने मामले की लिखित शिकायत गोंदूडीह ओपी में की है. उन्होंने बताया कि गोंदूडीह से ड्यूटी से लौटने के क्रम में अपराधियों ने उनकी बाइक को रोककर घेर लिया. उसके साथ डंडे से मारपीट करने लगे. इस दौरान गले से सोने का चेन, मोबाइल, पर्स में रखे सात-आठ हजार रुपये, पैन कार्ड, आधार कार्ड, लाइसेंस सहित अन्य कागजात लूट लिये. घटना के समय मनीष का सहकर्मी तुलसी साव भी पीछे-पीछे उसी रास्ते से अपने घर जा रहा था. जैसे ही तुलसी की नजर अपराधियों पर पड़ी, वह वापस आउटसोर्सिंग के कैंप लौटकर अन्य कर्मियों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद आउटसोर्सिंग के अन्य कर्मी घटनास्थल पहुंचे व घायल मनीष को लेकर गोंदूडीह ओपी ले गये. धनबाद के निजी अस्पताल में इलाज के उसे भर्ती कराया गया.

घटना के विरोध में आउटसोर्सिंग कर्मियों ने किया प्रदर्शन

घटना से नाराज आउटसोर्सिंग कर्मियों ने शनिवार को काम बंद कर गोंदूडीह ओपी पहुंचे. सुरक्षा की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए घटना में शामिल अपराधियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारी लौट गये. प्रदर्शनकारियों में सतवीर यादव, पंकज कुमार सिंह, राजेंद्र यादव, विनोद कुमार राय सिल्टू, रंजन सिंह, किशोर यादव, विनोद चौहान, ललन पासवान, अमरेंद्र गिरी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version