Dhanbad News : पत्नी के इलाज के लिए वेल्लोर गये हैं ओवरमैन, चोरों ने कर दिया घर साफ
Dhanbad News : पत्नी के इलाज के लिए वेल्लोर गये हैं ओवरमैन, चोरों ने कर दिया घर साफ
By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 18, 2025 12:58 AM
Dhanbad News : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के सेल जीतपुर कोलियरी की ओवरमैन कॉलोनी में दो सेल कर्मियों के बंद आवास से लाखों की संपत्ति शुक्रवार की रात चुरा ली. दोनों घरों के मालिक व अन्य सदस्य घटना के वक्त घर में नहीं थे. सूचना पुलिस को मिल गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सेल के जीतपुर में ओवरमैन किशोर कुमार राय अपनी पत्नी के इलाज कराने के लिए एक सप्ताह पूर्व वेल्लोर गये हैं. उसके पुत्र बेंगलुरु में रहते हैं. ग्रिल और मुख्य दरवाजा तोड़कर घर में अपराधी घुसे थे. घर का सारा सामान नहीं है. परिजनों के आने पर ही चोरी का मूल्यांकन हो पायेगा.
बेटे की शादी संपन्न कराने बिहार गये माइनिंग सरदार के घर में भी चोरी
दूसरी घटना उनके पड़ोसी गोविंद सिंह माइनिंग सरदार के घर घटी. वह अपने बेटे राम कलम के विवाह समारोह में पांच दिन पूर्व बिहार गये हुए हैं. 23 मई को बिहार के रोहतास में शादी है. आस-पड़ोस के लोग जब सुबह मॉर्निंग वाक के लिए निकले, तो देखा कि दरवाजा खुला है. पुलिस गश्ती दल जब उस रास्ते से गुजर रहा था, तो भीड़ देखकर पूछने पर पता चला कि चोरी हुई है. फिलहाल किसी के परिजनों ने थाना में कोई शिकायत नहीं की है.सेल की सिक्युरिटी पर भी लग रहा है प्रश्न चिन्ह-कॉलोनी के सेल कर्मियों ने बताया कि पूर्व में सेल के सुरक्षा गार्ड द्वारा रात्रि में पेट्रोलिंग की जाती थी, जो कुछ दिनों से बंद है. लोगों ने पुनः पेट्रोलिंग चालू करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .