शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था एक बार फिर सिंलिंडर पर आ गयी है. इससे मरीजों की जान सांसत में है. यहां स्थापित तीनों पीएसए प्लांट खराब होने की वजह से मेडिसिन, सर्जरी, पीडियाट्रिक और गायनी समेत प्रमुख वार्डों में पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गयी है. यहां एक हजार लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) क्षमता दो व छह सौ एलपीएम क्षमता का एक ऑक्सीजन प्लांट है. एक हजार एलपीएम क्षमता का एक प्लांट पिछले दो वर्षों से पूरी तरह बंद है. वहीं दूसरा एक हजार एलपीएम क्षमता का प्लांट फिलहाल आधे लोड पर चल रहा था. शुक्रवार को 600 एलपीएम क्षमता वाले प्लांट का कन्वर्टिबल अचानक खराब हो गया. वहीं एक हजार एलपीएम क्षमता वाले प्लांट में भी तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गयी. इसके बाद पाइपलाइन से ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गयी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इमरजेंसी सपोर्ट के तौर पर सिलिंडरों से ऑक्सीजन की व्यवस्था बहाल कर दी गयी है. इस व्यवस्था के भरोसे लंबे समय तक रहना मुश्किल है.
संबंधित खबर
और खबरें