Dhanbad News: मध्य विद्यालय विद्यालय पल्हारपुर के उत्क्रमित होकर उच्च विद्यालय बनने के बाद मंगलवार को विधायक अरूप चटर्जी की अध्यक्षता में गांव में सभा हुई. ग्रामीणों ने विद्यालय के उच्च विद्यालय में उत्क्रमण को लेकर विधायक के प्रयासों की सराहना की. निकट भविष्य में विद्यालय में नये भवन का निर्माण, विद्यालय में उपस्करों की आपूर्ति के लिए विधायक से निवेदन किया. ग्रामीणों ने विद्यालय के लिए खाली पड़ी भूमि दिखायी. विधायक ने ग्रामवासियों को जल्द ही संबंधित पदाधिकारी से मिलकर भूमि की मापी एवं नया भवन निर्माण के लिए संबंधित पदाधिकारी से मिलने का भरोसा दिया. ग्राम सभा में मुखिया अपर्णा देवी, झामुमो नेता तपन तिवारी, अरूप कालिंदी, टिंकू राय, विश्वरूप मंडल, कार्तिक सरकार, अमित घोषाल, भोलानाथ बाउरी, शिक्षक विनोद सिंह, राजू मंडल, विद्युत सायरा, तापस महतो, रंजीत वर्मा, शिवकुमार हांसदा, शिवकुमार तिवारी इत्यादि थे.
संबंधित खबर
और खबरें