दिगंबर जैन मंदिर की तृतीय वर्षगांठ पर धैया से रविवार की संध्या पालकी यात्रा निकाली. श्रीजी को पालकी में विराजमानकर नगर भ्रमण कराया गया. पालकी यात्रा में जैन अनुयायी शामिल होकर जयकारे लगाये. पालकी यात्रा आस पास के इलाके का भ्रमण कर वापस मंदिर पहुंची. मौके पर जैन समाज द्वारा धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. सुबह सात बजे झंडारोहण विमल गोधा द्वारा किया गया. इसके बाद भगवान का अभिषेक शांति धारा की गयी. हजारीबाग से आये पंडित दीपक शास्त्री ने पांच परमेष्ठी विधान कराया. इसमें सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य संजय गोधा को मिला. साथ ही नीलम, रति गोधा भी शामिल हुईं. कार्यक्रम में महेंद्र पंड्या परिवार, सुशील बाकलीवाल, नवीन गोधा, वरुण गोधा, विनीत जैन, प्रदीप गंगवाल, अरुण जैन, विकास जैन, चक्रेश जैन, मनीष शाह, राखी जैन, सबिता जैन, वंदना जैन, कामना जैन, उषा जैन, शिल्पा जैन, सपना जैन, कुसुम जैन आदि ने भाग लिया. संध्या में रांची से आये भजन गायक हेमंत सेठी. उदित जैन ने मधुर भजन प्रस्तुत किया.
संबंधित खबर
और खबरें