Dhanbad News : परीक्षा का तनाव को कम करने को अभिभावक व शिक्षकों को किया जायेगा जागरूक
एनसीपीसीआर के निर्देश पर धनबाद के टाउन हॉल में नौ अप्रैल को होगा कार्यक्रम
By NARENDRA KUMAR SINGH | April 8, 2025 1:32 AM
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर नौ अप्रैल को जिला शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा पर्व का आयोजन किया जायेगा. न्यू टाउन हॉल में सुबह 10.30 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसमें शिक्षक और अभिभावक शामिल होंगे. परीक्षा के तनाव से बच्चों को कैसे बचाया जाये, इसकी जानकारी दी जायेगी. सेशन में एनसीपीसीआर के एक्सपर्ट आयेंगे. वहीं जिला से दो एक्सपर्ट को नामित किया गया है. इसमें सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा और एसओइ के मैनेजर सह जवाहर नवोदय विद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य शामी अख्तर होंगे.
250 शिक्षक और अभिभावक होंगे शामिल :
कार्यक्रम में जिले से 250 शिक्षक व अभिभावकों को बुलाया गया है. अभिभावकों और शिक्षकों को जागरूक किया जायेगा. वह अपने बच्चों पर परीक्षा को लेकर प्रेशर नहीं बनाये. अपेक्षाओं को सीमित रखे. वहीं शिक्षकों को विशेष तौर पर इसकी जानकारी दी जायेगी. ताकि भविष्य में होने वाली परीक्षाओं के पहले बच्चों को तनाव मुक्त किया जा सके. कार्यक्रम मुख्य रूप से मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर हो रही है. लेकिन कार्यक्रम में कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों के अभिभावक शामिल होंगे.
दो घंटे का चलेगा सत्र :
सत्र दो घंटे चलना है. 10.30 बज से कार्यक्रम की शुरुआत की जानी है. एक बजे तक इसे सम्पन्न करने की तैयारी की गयी है. कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा समेत अन्य भी शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .