Dhanbad News: हर मतदान केंद्र के लिए एक बूथ एजेंट बनायें राजनीतिक दल : ए़डीएम
जिला प्रशासन ने राजनीतिक दलों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से कराया अवगत
By ASHOK KUMAR | March 18, 2025 12:48 AM
धनबाद.
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्हें भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों से अवगत कराया.कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 शुरू हो गया है. उन्होंने अधिकारियों को राजनीतिक दलों के प्रति सुलभ एवं उत्तरदायी होने के साथ कार्यक्रमों व राजनीतिक दलों द्वारा उठाये मुद्दों को नियमानुसार हल करने के संदर्भ में प्राप्त निर्देश से अवगत कराया. राजनीतिक दलों को हर मतदान केंद्र के लिए एक बूथ एजेंट बनाने का आग्रह किया.
मतदान को लेकर लोगों को करें जागरूक
सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में आम जनों को जागरूक करने व मतदाता सूची में अधिक से अधिक योग्य व्यक्तियों का नाम निबंधित कराने का आग्रह किया है. प्रपत्र 6, 7, 8 समेत अन्य प्रपत्रों की भी जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .