शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वरीय प्रबंधक डॉ सीएस सुमन ने सोमवार को निर्देश जारी कर इमरजेंसी और इंडोर पेशेंट डिपार्टमेंट में भर्ती मरीजों की जांच प्राथमिकता के आधार पर कराने काे कहा है. ताकि उपचार में अनावश्यक देरी से बचा जा सके. यह निर्देश सभी वरिष्ठ चिकित्सकों, सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट व इंटर्न के लिए जारी किया गया है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से मरीजों और उनके परिजनों की ओर से लगातार शिकायतें आ रही थीं कि जांच में देरी की वजह से इलाज शुरू होने में विलंब होता है. इससे गंभीर मरीजों की स्थिति और खराब हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें