Dhanbad News: आज से ओपीडी में मरीजों तक पहुंच कर्मी करेंगे आभा पंजीयन
Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने खरीदे हैं तीन टैब
By MANOJ KUMAR | May 23, 2025 2:10 AM
Dhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) में पहुंचने वाले मरीजों तक जाकर स्वास्थ्यकर्मी आभा पंजीयन करेंगे. यह व्यवस्था शुक्रवार से लागू कर दी जायेगी. इसका लाभ उन मरीजों को प्रदान किया जायेगा, जिनके पास मोबाइल नहीं होगा. वैसे मरीजों के पास पहुंच स्वास्थ्यकर्मी उनका आभा पंजीयन करेंगे.
मुख्यमंत्री अनुरक्षण योजना की राशि से तीन टैबलेट की खरीदारी की गयी है. इस योजना के तहत सभी विभागों के एचओडी को दवा व अन्य उपकरण खरीदने के लिए पांच लाख रुपये खर्च करने का अधिकार दिया गया है. अस्पताल प्रबंधन तीन विभागों के एचओडी के माध्यम से टैबलेट की खरीदारी करायी है.
अब तक क्या थी व्यवस्था :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .