
उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बात-बात पर सड़क जाम करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. कहा कि भविष्य में एनएच सहित किसी भी सड़क को जाम किया गया तो उनके (जाम करने वालों के) खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
सोमवार को जिला शांति समिति की बैठक में धनबाद डीसी ने दो मार्च को एक प्रसूता की मौत को लेकर घंटों एनएच जाम करने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह गलत परंपरा है. किसी की भी मौत दु:खद होती है. लेकिन, इसके विरोध स्वरूप कानून हाथ में लेकर सड़क जाम करना अपराध है. इस कारण दूसरे मरीज एवं अन्य लोगों को परेशान करना गलत है. कहा कि जीटी रोड जाम करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी होनी चाहिए. कहा कि कानून हाथ में लेंगे तो अंजाम बुरा होगा.जीटी रोड का जाम करना बर्दाश्त नहीं करेगा प्रशासन :
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन जीटी रोड जाम करना बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि यदि कोई घटना होती है तो कानून सम्मत कार्रवाई होनी चाहिए. थाना में मुकदमा दर्ज करना चाहिए था. इसके लिए सड़क पर उतरना घोर अपराध है. एक व्यक्ति की मौत पर जीटी रोड जाम कर एंबुलेंस में सवार दूसरे मरीजों की जान लेना कहां का नियम है. उन्होंने कहा कि उस दिन गोविंदपुर में सड़क जाम करने वालों पर बल प्रयोग करना चाहिए था, जो नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में गोविंदपुर में जीटी रोड जाम किया गया तो प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है