बुधवार को दिनभर आसमान पर बादलों की आवाजाही के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है. ऊपर से बिजली ने परेशान किया. अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 31.7 डिग्री दर्ज किया गया. इधर डीवीसी पुटकी ग्रिड सबस्टेशन में लगे पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी बुधवार को सातवें दिन भी ठीक नहीं हो पायी. सुबह होते ही डीवीसी की ओर से जेबीवीएनएल को होने वाली सप्लाई आधी कर दी गयी. इसके बाद से ही आधे शहर की बिजली सप्लाई व्यवस्था रोटेशन पर शुरू हो गयी. मनइटांड़, पुराना बाजार, बैंकमोड़ से लेकर मटकुरिया, गोधर, केंदुआ व करकेंद के विभिन्न इलाकों में हो रही घंटों कटौती से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. लगातार सात दिनों से जारी कटौती से लोगों में आक्रोश दिखा. झरिया के लोगों ने अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया.
पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी को दूर करने में लगेगा समय
डीवीसी के पुटकी ग्रिड सबस्टेशन के पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी बुधवार को छठे दिन भी दुरुस्त नहीं हो सकी है. डीवीसी के अधिकारियों के अनुसार पुटकी ग्रिड सबस्टेशन में 80 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आयी है. लगातार जांच के बाद भी खराबी का पता नहीं चल पाया है. ऐसे में इसे दुरुस्त करने में कुछ दिन का वक्त लगने की संभावना डीवीसी के अधिकारियों ने जतायी है.
तेज हुआ कांड्रा ग्रिड से बैंकमोड़ इलाके को जोड़ने का काम
डीवीसी के ग्रिड में लगे पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी की वजह से आधे शहर में उत्पन्न बिजली संकट को लेकर जेबीवीएनएल ने गोविंदपुर के कांड्रा ग्रिड से बैंकमोड़ समेत अन्य इलाकों को जोड़ने का काम तेज कर दिया गया है. जेबीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप ने बताया ने आने वाले पांच से सात दिनों के अंदर बैंकमोड़ समेत अन्य इलाकों को कांड्रा ग्रिड की बिजली से जोड़ने का दावा किया है. इससे बिजली समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकेगा.
जीटा और चेंबर ने दी आंदोलन की चेतावनी
लचर बिजली व्यवस्था में सुधार को लेकर जीटा व चेंबर ऑफ कॉमर्स, पुराना बाजार ने बिजली जीएम से मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा. जीटा के महासचिव राजीव शर्मा व चेंबर ऑफ पुराना बाजार के अध्यक्ष सोहराब खान ने कहा कि वर्तमान में बिजली की लचर स्थिति से व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रही है. डीवीसी ट्रांसफाॅर्मर में खराबी के कारण रोटेशन पर बिजली मिल रही है. ऐसे में व्यापारियों को डीजल के रूप में अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. समस्या का जल्द समाधान नहीं होता, तो व्यापारी आंदोलन को बाध्य होंगे. प्रतिनिधिमंडल में जीटा के महासचिव राजीव शर्मा, चेंबर ऑफ पुराना बाजार के अध्यक्ष मो सोहराब, महासचिव पवन सोनी, जिला चेंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, विजय सैनी, नवनीत रिटोलिया, अमरजीत सिंह, इमरान अली, दीपक सिंह, सलाउद्दीन महाजन, दीपक कुमार दीपू, वशिष्ठ नारायण सिंह, उमेश हेलीवाल, रितेश नारनोली, संजीव चौरसिया, पप्पू सिंह, श्रीकांत अंबष्ट, शिव चरण शर्मा, देवेश बोले आदि मौजूद थे.
झरियावासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से किया सवाल
झरिया.
बुधवार संध्या साढ़े चार बजे सब्जी पट्टी में विद्युत विभाग झरिया की कार्यशैली के विरोध में व्यवसायी संगठनों ने सब्जी पट्टी गुप्ता बिल्डिंग के समक्ष अर्धनग्न प्रदर्शन किया. इस दौरान वक्ताओं ने झरिया में लचर विद्युत आपूर्ति के लिए राज्य सरकार और विद्युत विभाग की आलोचना की. कहा कि हम उपभोक्ता नियमित रूप से विपत्र का भुगतान करते हैं. लेकिन धनबाद के वरीय अधिकारी झरिया में संसाधन मुहैया नहीं कराते हैं. झरिया के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है. हमलोगों को नारकीय जीवन जीने को विवश किया जाता है. कहा कि आखिर झरिया के उपभोक्ताओं का क्या कसूर है, यह अधिकारियों को बताना चाहिए. ये थे मौजूद : प्रदर्शन में उपेंद्र गुप्ता, शिवचरण शर्मा, श्रीकांत अंबष्ट, अमित साव (दीपू), सत्य नारायण भोजगड़िया, अनूप साव, अरिंदम बनर्जी, नवीन केसरी, राजेश श्रीवास्तव, राजेश अग्रवाल, विमल साहू, गुड्डू गुप्ता, संजय साव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है