Home झारखण्ड धनबाद DHANBAD NEWS : बिजली के तार की चपेट में आकर झुलसा व्यक्ति

DHANBAD NEWS : बिजली के तार की चपेट में आकर झुलसा व्यक्ति

0
DHANBAD NEWS : बिजली के तार की चपेट में आकर झुलसा व्यक्ति

धनबाद.

बिजली के तार की चपेट में आकर शनिवार को गोविंदपुर के गम्हरियाटांड़ निवासी 38 वर्षीय नारायण मल्लिक गंभीर रूप से झुलस गये. घटना के बाद परिवार के लोग उन्हें लेकर एसएनएमएमसीएच पहुंचे. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. एसएनएमएमसीएच में परिवार के लोगों ने बताया कि घर के ऊपरी तल के पास से बिजली का तार गुजरा है. शनिवार की शाम नारायण मल्लिक घर के ऊपरी तल पर कुछ काम कर रहे थे. इसी बीच वह बिजली के तार की चपेट में आकर झुलस गये. चिकित्सकों के अनुसार उनके शरीर का 50 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया है.

ऊर्जा मित्रोंं ने निरसा के सुपरवाइजर पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप

धनबाद.

बिलिंग एजेंसी मेसर्स एक्सप्लोर टेक सर्विस प्राइवेट लिमिटेड अंतर्गत निरसा डिवीजन में कार्यरत ऊर्जा मित्रों ने सुपरवाइजर रंजीत यादव पर रिश्वत की मांग करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में ऊर्जा मित्रों ने सामूहिक हस्ताक्षर युक्त पत्र जेबीवीएनएल के जीएम, एसइ समेत अन्य अधिकारियों को दिया है. ऊर्जा मित्रों ने बताया कि दो दिन पहले ही हमारे निरसा डिवीजन अंतर्गत नये सुपरवाइजर रंजीत यादव को बहाल किया गया है. आते के साथ ही सुपरवाइजर ने पहले उनको किराये का मकान ढुंढने को कहा. किराया का मकान दिलाने के बाद हर माह उसका भाड़ा देने का दबाव ऊर्जा मित्र पर बना रहे हैं. इसके अलावा अन्य तरह की रिश्वत की मांग की जा रही है. उन्होंने जेबीवीएनएल के अधिकारियों से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version