Dhanbad News : एग्यारकुंड मो़ड़ के समीप निरसा-चिरकुंडा जाने वाली सड़क के किनारे पिछले एक सप्ताह से अंडरग्राउंड केबल बिछाने का कार्य मशीन से चल रहा है. एग्यारकुंड उत्तर पंचायत में जलापूर्ति होने वाली पाइप दो जगह क्षतिग्रस्त हो गयी है, जिससे लोगों के घरों में मिलने वाला पानी बंद हो गया. जो थोड़ी-बहुत आपूर्ति हो रही है, उससे गंदा पानी मिल रहा है. इससे आक्रोशित ग्रामीण व मुखिया काकुली मुखर्जी ने पाइप मरम्मत कराने की मांग करते हुए काम को रोक दिया है. आरोप लगाया कि कर्मियों और संवेदक की लापरवाही के कारण पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई है. मुखिया ने बताया कि यह पाइपलाइन मरम्मत का कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है, तब तक काम बंद रहेगा. मौके पर मनी मंडल, उज्ज्वल घोष, असीम बाउरी, मंजीत, सनी आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें