Home झारखण्ड धनबाद धनबाद के 9 प्लस टू स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं, जानें कैसे होती है पढ़ाई

धनबाद के 9 प्लस टू स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं, जानें कैसे होती है पढ़ाई

0
धनबाद के 9 प्लस टू स्कूलों में शिक्षक नहीं

धनबाद, बेंक्टेश शर्मा: धनबाद जिले के सात प्लस टू विद्यालय में पछले तीन साल और दो प्लस विद्यालय में पिछले साल से एक भी शिक्षक नहीं है. सरकार प्लस टू का दर्जा देकर शिक्षक देना भूल गयी. विद्यार्थी वर्ष 2024 से 12वीं की परीक्षा में स€म्मिलित होकर पास भी होते जा रहे हैं. जानकारी के‹ अनुसार धनबाद में जिले के उत्क्रमित विद्यालय परसबिनया, प्रोजक्ट उच्च विद्यालय मिनयाडीह, शिवाजी उच्च विद्यालय बेनागिड़या, एसएस उच्च विद्यालय बाघमारा, जीएनएम प्लस टू कतरासगढ़, श्री शंकर दयाल उच्च विद्यालय रोआम और एचइ स्कूल धनबाद को वर्ष 2022 में प्लस टू का दर्जा प्राप्त हुआ.

कितने विद्यार्थियों ने लिया है दाखिला

विद्यार्थियों ने नामांकन भी करवाया था. लेकिन अब तक विद्यालय को एक भी शिक्षक नहीं मिला. वर्तमान में उक्त सातों विद्यालय में 11 व में 2188 और12वीं में 1819 विद्यार्थी‚ नामांकित हैं. शिवाजी उच्च विद्यालय बेनागिड़या में सबसे ज्यादा 1032 विद्यार्थी‚ नामांकित है, जबकि विज्ञान, कला और वाणिज्य समेत करीब 1819 विद्यार्थी सम्मिलित हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : बिल क्लिंटन और अपने संबंध को अब #MeToo की शुरुआत बता रही हैं मोनिका लेविंस्की, सच ऐसे हुआ था उजागर

12वीं की परीक्षा में सबसे अधिक जीएनएम प्लस टू† कतरासगढ़ के विद्यार्थी शामिल हुए

जीएनएम प्लस टू† कतरासगढ़ से 12वीं की परीक्षा में सबसे अधिक 503 विद्यार्थी‚स€म्मिलत हुए हैं. उत्क्रमित उच्च विद्यालय परसबिनया और श्री शंकर दयाल उच्च विद्यालय रोआम को डिप्युटेशन पर एक‐ एक शिक्षक मिला है. इन विद्यालय में प्लस टू† क‹ लिए एक भी शिक्षक नहीं मिलने का मुख्य कारण पद सृजन नहीं होने की बात सामने आ रही है.

कैसे होती है पढ़ाई

उक्त प्लस टू† विद्यालय में 11वीं तथा 12वीं के‹ विद्यार्थियों को उच्च विद्यालय के‹ शिक्षक अपने अनुभव के‹ आधार पर पढ़ाते हैं. परीक्षा से छह माह पहले ऑनलाइन क्लास चलायी गयी थी.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version