Dhanbad News : चिटाही स्थित आवास पर सोमवार को सांसद ढुलू महतो तथा विधायक शत्रुघ्न महतो ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बलिदान दिवस मनाया. सांसद श्री महतो ने राष्ट्रहित में डॉ मुखर्जी के किये गये संघर्षों एवं बलिदानों पर प्रकाश डाला. उनके योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल कश्मीर में धारा 370 को हटाने का संकल्प लिया था, बल्कि अपनी शहादत से राष्ट्रवाद का बीज भी बोया, जो दशकों बाद पूर्ण हुआ. मोदी सरकार ने धारा 370 को समाप्त कर इतिहास रच दिया. मौके पर अनिल उपाध्याय, राकेश सिंह, नितिन भट्ट, राजेश सिंह, विकेश सिंह, सुनील चौधरी, विजय सिंह, सोनू, मुकेश, नकुल आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें