Dhanbad News: वाहनों में काली फिल्म के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कई चौक-चौराहों पर विशेष अभियान चलाया. इस दौरान वाहनों के शीशे पर लगी काली फिल्म उतार दी गयी.

By ASHOK KUMAR | June 10, 2025 2:20 AM
an image

धनबाद.

ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कई चौक-चौराहों पर विशेष अभियान चलाया. इस दौरान वाहनों के शीशे पर लगी काली फिल्म उतार दी गयी. इस अभियान के तहत, ट्रैफिक पुलिस ने कई वाहनों पर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर, मेमको मोड़, गोल बिल्डिंग सरायढेला के अलावा कई स्थानों पर अभियान चलाया.

दो दर्जन गाड़ियों से हटी गयी काली फिल्म

ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर अभियान चलाकर लगभग दो दर्जन चार पहिया वाहनों के शीशे पर लगी काली फिल्म उतार दी गयी. पुलिस ने सभी को आगे जुर्माना लगाने व अन्य कार्रवाई की चेतावनी दी. साथ ही शहर में बाइक सवारों की भी जांच हुई. इसमें हेलमेट नहीं लगाने, इंश्योरेंस फेल रहने समेत अन्य कागजात की कमी आये जाने पर 50 से ज्यादा बाइक सवार पर जुर्माना लगाया गया.

आगे भी जारी रहेगा अभियान

ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और वाहनों के शीशे पर लगी काली फिल्म को हटाने के लिए कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों के शीशे पर लगी काली फिल्म हटवा दें ताकि सड़क सुरक्षा में सुधार हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version