Dhanbad News : धनबाद पुलिस की चौकसी व थाना की व्यवस्था जांच करने के लिए एसएसपी प्रभात कुमार ने सोमवार को झरिया थाना का औचक निरीक्षण किया. एसएसपी ने थाना में व्यवस्था का जायजा लिया. लंबित कांडों के बारे में जानकारी ली और हुए जांच के लिए अवधि निर्धारित की. सभी लंबित मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया. तत्काल कोर्ट से निर्गत वारंट, इश्तेहार व कुर्की के वारंट का तामिला करने का आदेश दिया. एसएसपी ने कहा कि ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद थाना क्षेत्र की जानकारी लेने के लिए निरीक्षण कर रहे हैं. थाना सिरिस्ता और वायरलेस कक्ष के साथ हाजत की स्थिति का जायजा लिया. हिदायत दी कि अफसर व जवान वर्दी में रह कर ड्यूटी करें. थाना में आने वाले फरियादियों के साथ शालीनता के साथ पेश आयें. शिकायतों पर तत्काल रिसीविंग देना अनिवार्य है. गश्ती में सक्रियता बरतने व लोगों को अपने प्रतिष्ठानों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया. चौक-चौराहों पर शराब पीनेवालों पर सख्ती से कार्रवाई करने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें