Dhanbad News: तीन फरार अभियुक्तों के घर झरिया पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
लूट की योजना एवं अवैध हथियार रखने के मामले में फरार चल रहे तीन वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार का तमिला बुधवार को झरिया पुलिस किया.
By ASHOK KUMAR | June 5, 2025 2:44 AM
केंदुआ.
लूट की योजना एवं अवैध हथियार रखने के मामले में फरार चल रहे तीन वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार का तमिला करने झरिया पुलिस बुधवार को गोधर पहुंची. यहां केंदुआडीह पुलिस के सहयोग से अभियुक्तों के संभावित निवास स्थानों पर इश्तेहार चिपकाया गया. पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि अभियुक्त न्यायालय के समक्ष निर्धारित समय सीमा में उपस्थित नहीं होते हैं, तो आगे न्यायालय के आदेश पर कुर्की की जायेगी. जानकारी के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ झरिया थाना में 13 अक्टूबर 2020 को कांड संख्या 216/20 दर्ज किया गया था. पुलिस ने मामले में तीन अभियुक्तों को लूट की योजना बनाते अवैध हथियार के साथ पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि तीन अन्य अभियुक्त समर पासवान उर्फ चुन्नू पासवान व चेनु पासवान (दोनों नयाडीह कुसुंडा सात नंबर निवासी) और नंदन रामधारी उर्फ नंदन राम (गोधर नौ नंबर कालीबस्ती) घटना के बाद से फरार हैं. उनके विरुद्ध न्यायालय ने इश्तेहार जारी किया था. जिसका आज तामिला किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .