Dhanbad news : टुंडी व मनियाडीह थानेदार जनता से अच्छा व्यवहार करें : मथुरा

Dhanbad news : टुंडी व मनियाडीह थानेदार जनता से अच्छा व्यवहार करें : मथुरा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 28, 2025 5:55 PM
feature

Dhanbad news : योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को टुंडी प्रखंड सभागार में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में विधायक ने सभी विभागों के अधिकारियों से अपील की कि टुंडी एक उद्योग विहीन क्षेत्र है, यहां सिर्फ खेती पर लोग निर्भर हैं. इसको ध्यान में रखते हुए हर प्रकार से यहां के लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए. विधायक ने सभी विभागों से बारी-बारी से उनके द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं कई दिशा-निर्देश दिये. कृषि विभाग को समय पूर्व किसानों के बीच बीज वितरण, प्रचंड में गर्मी को देखते हुए सुचारु विद्युत् आपूर्ति एवं पेयजल की किल्लत न हो, इसके लिए सभी ख़राब चापानलों का जल्द से जल्द मरम्मत करने का निर्देश दिया. शिक्षा विभाग को एक सप्ताह के अंदर जिन विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं है, या जहां का भवन जर्जर है, उसकी रिपोर्ट तैयार कर देने का निर्देश भी दिया.

अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्ष दे पशुपालन व मत्स्य पालन विभाग

पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग को आदेश दिया कि प्रशिक्षण आदि से संबंधित गतिविधियों का पंचायत स्तर पर जागरूक कर अधिक से अधिक लोगों को उससे जोड़कर लाभ दिलाने को कहा. बैठक में पणन पदाधिकारी ने बताया कि एक जून से 15 जून तक सभी डीलरों से राशन कार्डधारियों को जून एवं जुलाई माह का अनाज दिया जायेगा, जबकि 15 जून से 30 जून के बीच अगस्त माह का अनाज दिया जायेगा. टुंडी एवं मनियाडीह थाना प्रभारी को आमजनों से सहयोग एवं विनम्र व्यवहार करने की हिदायत दी. बैठक में मुख्य रूप से टुंडी बीडीओ विशाल कुमार पांडेय, अंचलाधिकारी जीतेंद्र प्रसाद, सीडीपीइओ सुनीता कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी श्रवण कुमार, टुंडी थाना प्रभारी उमा शंकर, मनियाडीह थाना प्रभारी शिवकुमार, वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी एके मंजुल, प्रभारी पणन पदाधिकारी ओम प्रकाश दास, प्रभारी कृषि पदाधिकारी बबलेश शाह के अलावा अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version