Dhanbad News: पुलिस की जन शिकायत समाधान शिविर 16 को

डीजीपी के निर्देश पर जिले में छह जगहों पर जन शिकायत समाधान शिविर लगाया जायेगा. इसमें ऑन स्पॉट जनता की समस्याओं का निदान किया जायेगा.

By ASHOK KUMAR | April 9, 2025 12:48 AM
feature

धनबाद.

डीजीपी के निर्देश पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के चौथा चरण में पुलिस की ओर से शिविर लगाया जायेगा. इसके तहत धनबाद के कुल छह जगहों पर जन शिकायत समाधान शिविर लगाया जायेगा. इसमें एसडीपीओ निरसा के क्षेत्र में नगर भवन चिरकुंडा, बाघमारा एसडीपीओ के क्षेत्र में बीजीएम मैरेज हॉल राजगंज, सिंदरी एसडीपीओ के क्षेत्र में टाटा कम्युनिटी हॉल जामाडोबा, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के क्षेत्र में एलसी रोड कला भवन, डीएसपी वन के क्षेत्र में गोविंदपुर हरदेव धर्मशाला, डीएसपी टू के क्षेत्र में टुंडी लथूरिया मॉडल स्कूल में शिविर लगाया जायेगा. शिविर के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निवारण विभिन्न चरणों में किया जायेगा. लोग अपनी शिकायत व्हाट्सएप नंबर 9470589467 तथा ईमेल आइडी jansikayat-dhanbad@jhpolice.gov.in पर भी सीधे दर्ज करा सकते हैं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version