Dhanbad News : लोदना क्षेत्र के बनियाहीर, भागा दो नंबर, कोल बोर्ड कॉलोनी, डीएवी कॉलोनी, हुसैन नगर, पिरकुबांध सहित करीब एक दर्जन श्रमिक कॉलोनी में बीसीसीएल की बिजली आपूर्ति ठप होने से नाराज लोगों ने गुरुवार को लोदना पावर हाउस पहुंच कर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने पावर हाउस से अन्य दूसरे मोहल्ले में होने वाले बिजली आपूर्ति को भी बंद कर पावर हाउस का शटर गिरा दिया. लोग पीओ एके पांडेय व अभियंता अंकित कुमार को खोज रहे थे. लेकिन दोनों ही कार्यालय में नहीं मिले. लोगों ने भागा चेकपोस्ट के समीप देवप्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना की ओबी ट्रांसपोर्टिंग रोक दी. पीओ एके पांडेय व अभियंता अंकित कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, पर लोग तुरंत समस्या का समाधान करने की बात पर अड़े रहे. करीब दो घंटे तक ट्रांसपोर्टिंग बाधित रही. प्रबंधन द्वारा दो दिनों में समस्या का समाधान करने का आश्वासन देने पर लोग शांत हुए.
संबंधित खबर
और खबरें