प्रभात खबर के बाइक-साइकिल रैली में शामिल हुए जनप्रतिनिधि, विभिन्न संगठनों के लोग व स्कूली बच्चे, सबने लिया धरती को बचाने का संकल्प

आइये धरती का कर्ज उतारें : गोल्फ ग्राउंड से निकली रैली, कला भवन, रणधीर वर्मा चौक होते हुए डीजीएमएम क्लब में हुई समाप्त

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 23, 2025 2:16 AM
an image

पृथ्वी दिवस पर मंगलवार को प्रभात खबर के साप्ताहिक जागरूकता अभियान आइये पृथ्वी का कर्ज उतारें की शुरुआत हुई. पहले दिन बाइक-साइकिल रैली का आयोजन किया गया. गोल्फ ग्राउंड से शुरू यह रैली रणधीर वर्मा चौक, पुलिस लाइन होते हुए डीजीएमएम ग्राउंड पहुंची. इस दौरान पृथ्वी की रक्षा के संकल्प वाले कार्ड के साथ लोगों व स्कूली बच्चों ने नारे लगाये. रैली में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों के अलावा स्कूली बच्चे व जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. हाथों में तख्तियां लेकर बच्चे आगे चल रहे थे. इसमें ‘ प्रकृति का करें सम्मान, तभी बनेगा देश महान, धरती हमारी जान है, इसे बचाने में ही हमारी शान है, आओ मिलकर पेड़ लगायें, पृथ्वी को सुंदर बनाये, पृथ्वी है जीवन का आधार इसका करना होगा हमें सत्कार आदि संदेश लिखे हुए थे. साइकिल रैली में भाग लेने आये लोगों ने एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की शुरुआत विधायक राज सिन्हा ने अपने संबोधन से की. इस मौके पर असर्फी अस्पताल के सीइओ हरेंद्र सिंह ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी बचेगी तभी हम बचेंगे. कार्यक्रम के उदेश्य पर प्रभात खबर के वरीय संपादक जीवेश रंजन सिंह ने प्रकाश डाला, तो धन्यवाद ज्ञापन यूनिट मैनेजर अनूप सरकार ने दिया.

रंगबिरंगे ड्रेस में थे स्कूली बच्चे :

सब थे जोश में :

रैली में शामिल स्कूली बच्चे और अन्य सभी लोग जोश में थे. सबने इस अभियान की सराहना की. साइकिल चला रहे बच्चे बाइक वालों से भी आगे निकलने की होड़ में थे.

आज होगा पौधरोपण :

एक नजर कार्यक्रमों पर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version