कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल हमेशा किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. कभी दवा की अनियमित आपूर्ति तो कभी मरीजों की गिरती संख्या को लेकर चर्चा में बना रहता है. यहां मरीजों के सामान्य तरह की जांच की सुविधा भी नहीं है. एक्स-रे, यूएसजी समेत विभिन्न तरह के रक्त जांच के लिए मरीजों को बाहर से जांच कराने भेज दिया जाता है. कई विभागों में चिकित्सकों की घोर कमी है. रात को अस्पताल पहुंचने पर मरीजों को वापस लौटाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले छह माह में सदर अस्पताल में लगातार इंडोर के मरीजों की संख्या भी घटी है. मरीजों के कम आने से सर्जरी भी कम हुई है. मरीजों की लगातार घटती संख्या पर सिविल सर्जन ने आपत्ति जताते हुए नोडल पदाधिकारी को व्यवस्था सुधार का निर्देश दिया था. आज भी अस्पताल में इंडोर के मरीजों की संख्या से जुड़े आंकड़ों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में सामान्य कमियों को दूर करने की जगह विभाग द्वारा अस्पताल में मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर (ओटी) निर्माण को लेकर एक बार फिर से चर्चा हो रही है. करोड़ों की लागत से यहां मॉड्यूलर ओटी निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग को भेजा है.
संबंधित खबर
और खबरें