राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के एक अगस्त को आइआइटी आइएसएफ आगमन को लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में उच्चस्तरीय बैठक हुई. इस दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम से जुड़े मिनट-टू-मिनट शेड्यूल की समीक्षा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति के आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सभी तैयारियां ससमय व त्रुटिरहित सुनिश्चित होनी चाहिए. मार्ग में किसी प्रकार का अवरोध नहीं होना चाहिए. रूट लाइन, पार्किंग, जन प्रवेश, आपातकालीन सेवाओं और बिजली आपूर्ति की निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने को कहा गया. उन्होंने कहा कि प्रवेश मार्ग पर सुरक्षा, पहचान पत्रों का वितरण और मजिस्ट्रेट की तैनाती समय से पूरी की जाये. विश्राम कक्ष से लेकर मंच तक के मार्ग की हर बारीकी पर नजर रखी जाये. बैठक में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, आइआइटी आइएसएम के रजिस्ट्रार प्रबोध पांडेय. डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, डीएसपी सुमित कुमार, शंकर कामती, अरविंद कुमार सिंह के अलावा झारखंड बिजली वितरण निगम, पथ निर्माण विभाग, वन विभाग, भवन प्रमंडल के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें