वासेपुर क फरार गैंगस्टर प्रिंस खान के भाई गॉडवीन खान और गुर्गा मुजम्मिल हुसैन को धनबाद पुलिस ने 24 घंटे की रिमांड पर लिया है. पुलिस दोनों को शुक्रवार को धनबाद मंडल कारा से धनबाद थाना लेकर आयी है. धनबाद मंडल कारा में मिले तीन एंड्राइड मोबाइल व अन्य सामान के मामले में अलग-अलग रखकर इनसे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि गॉडवीन ने कबूला है कि उसमें से एक मोबाइल उसका था. इसी मोबाइल से वह अपने भाई प्रिंस खान व गोपी खान के संपर्क में था. उसने कई जमीन कारोबारियों को भी इसी मोबाइल से धमकाया है.
संबंधित खबर
और खबरें