Dhanbad News: गाजे-बाजे के साथ निकला जुलूस, अखाड़ा दलों ने दिखाये करतब

रामनवमी पर शहर में जगह-जगह से निकली झांकियों ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

By ASHOK KUMAR | April 7, 2025 1:43 AM
an image

धनबाद.

जय श्रीराम, जय वीर हनुमान के जयकारों से रविवार को दिन भर पूरा धनबाद गूंजता रहा. रामनवमी के अवसर पर आज निकले अखाड़ा जुलूस के दौरान लोगों में भक्ति के जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिला. शहर के हर चौक-चौराहों से लेकर मुख्य सड़कों तक अखाड़ा दलों के सदस्यों के अलावा राम भक्तों की भीड़ दिखी. हीरापुर हरि मंदिर समेत अन्य जगहों पर आयोजित मुख्य अखाड़ा में जुलूस की शक्ल में विभिन्न दलों के सदस्य पहुंचे. विधिवत पूजा-अर्चना के बाद श्रीराम व हनुमान जी का पताका फहराने कर समारोह की शुरुआत की गयी. अखाड़ा दल के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाना शुरू किया. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में राम भक्त शहर में आयोजित अखाड़ा में पहुंचे. विभिन्न अखाड़ा दलों की ओर से अलग-अलग बैंड़, तासा आदि की व्यवस्था की गयी थी. विभिन्न जगहों पर आयोजित समारोह में जन प्रतिनिधियों ने भी शामिल होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

हीरापुर हरि मंदिर :

पुलिस लाइन :

पुलिस लाइन के पास मुख्य सड़क पर प्रताप क्लब एवं हनुमान अखाड़ा समिति प्रेम नगर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आस-पास के विभिन्न दलों के खिलाड़ी शामिल हुए. पुलिस लाइन मेन गेट के पास सड़क के दूसरी ओर अखाड़ा खेलने के लिए दो समितियों की ओर से स्टेज बनाये गये थे. यहां, प्रताप अखाड़ा दल व हनुमान अखाड़ा समिति प्रेम नगर के खिलाड़ियों के साथ आये विभिन्न दलों के खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये. बड़ी संख्या में राम भक्त अखाड़ा देखने को पहुंचे. पुलिस लाइन में आयोजित अखाड़ा स्टेज को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. रामनवमी के मौके पर विशेष विद्युत सज्जा की गयी थी.

बाबूडीह :

बरटांड़ :

युवा अंबेडकर क्लब के तत्वावधान में नवयुवक अखाड़ा दल की ओर से समारोह का आयोजन किया गया. अखाड़ा दल के खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक करतब का प्रदर्शन किया. यहां विधिवत रूप से पूजा अर्चना के बाद समारोह की शुरुआत की गयी. पारंपरिक पगड़ी में अखाड़ा दल के खिलाड़ियों ने तलवारबाजी, भाला, सामूहिक व एकल लाठी भांज समेत अन्य करतब दिखाये. मौके पर वकील दास, गोविंदा हरिजन, कार्तिक, जीवन दास, रवि शंकर, विजय दास, अजय कुमार, रवि कुमार, अंकुश दास, अजीत दास, रवि राज, गुंजन दास समेत अन्य मौजूद थे.

स्टीलगेट :

युवाओं में दिखा उत्साह, युवतियों ने भी दिखाये जौहर

इस साल रामनवमी के अवसर पर युवाओं में भी उमंग और उत्साह दिखा. युवाओं के साथ इस साल युवतियों ने भी जमकर अखाड़ा में कला का प्रदर्शन किया. हरि मंदिर, पुलिस लाइन में युवतियों ने आयोजित अखाड़ा में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए दिखाया कि युवतियां भी किसी से कम नहीं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version