Dhanbad News : चार्जशीट व वार्निंग नोटिस के खिलाफ उत्पादन ठप
Dhanbad News : चार्जशीट व वार्निंग नोटिस के खिलाफ उत्पादन ठप
By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 26, 2025 6:52 PM
Dhanbad News : खुदिया कोलियरी के मजदूरों को चार्जशीट व वार्निंग नोटिस देने के खिलाफ सीएमडब्लूयू के बैनर तले उत्पादन ठप कर दिया गया. इस दौरान मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन व धरना दिया गया. मजदूरों ने कहा कि कोलियरी प्रबंधक काम करने के बावजूद मजदूरों को तरह-तरह का बहाना बनाकर चार्जशीट व वार्निंग नोटिस दिया जा रहा है. इससे मजदूर परेशान हैं. मजदूरों ने कोलियरी के सहायक प्रबंधक का तबादला करने की मांग की.
सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे
कहा कि कोलियरी में सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे हे. खदान में वेंटिलेशन नहीं है. ड्रिल मैन को मास्क भी नहीं दिया जाता है. पिट सेफ्टी कमेटी की भी बैठक नहीं हो रही है. पानी की व्यवस्था भी नहीं हे. डाक डिस्पैच में आदमी नहीं है. बावजूद इसके मजदूर परिश्रम कर 48 टन प्रोडक्शन कर रहे हैं. लगभग तीन घंटे बाद एरिया पीएम प्रशासनिक अधिकारी बाबूलाल पांडेय व कोलियरी मैनेजर ने समाधान का आश्वासन दिया. वार्निंग नोटिस वापस लेने का आश्वासन देने के बाद आंदोलन खत्म हुआ. मौके पर कृष्णा सिंह, जगदीश शर्मा, विपिन मंडल, संजीत राउत, शिव जी तुरी, मोहन, निताई बाउरी सहित काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .