Dhanbad News : भागाबांध के 17 बॉटम इन्कलाइन से उत्पादन शुरू, सीएमडी ने किया उद्घाटन

इगलदीप पीबी धनबाद कोल प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी को 25 वर्षों के लिए सौंपी गयी है परियोजना

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 9, 2025 1:21 AM
an image

बीसीसीएल पीबी एरिया अंतर्गत पीबी प्रोजेक्ट कोलियरी भागाबांध के 17 बॉटम इन्कलाइन में इगलदीप पीबी धनबाद कोल प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रथम टन कोयला उत्पादन कार्य का उद्घाटन मंगलवार को बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने किया. यह परियोजना इगलदीप पीबी धनबाद कोल प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी को 25 वर्षों के लिए सौंपी गयी है. इसके तहत 2.7 मिलियन टन की उच्चतम वार्षिक क्षमता के साथ कुल 52 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया जायेगा. इस अवसर पर कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने वर्चुअली कार्यक्रम में भाग लिया. मौके पर मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (मानव संसाधन), संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी), मनोज कुमार अग्रवाल, निदेशक (तकनीकी) परियोजना एवं योजना, पीबी एरिया जीएम धर्मेन्द्र मित्तल, जीएम राजीव रंजन कर्ण, एलएल बर्णवाल आदि के अलावा ईगलदीप के जीएम पीके मिश्रा, जितेंद्र सिंह, पलाश पाल, अशोक सिंह, राकेश सिंह, आशुतोष पारीख, शेषनाथ सिंह, जयंत हलधर, डीके मिश्रा, एसएन प्रसाद, एसके सिंह (सभी इगलदीप अधिकारी) मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version