Dhanbad News : एमपीएल में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का सोमवार को समापन किया गया. सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने सुरक्षा की शपथ ली. इधर एमपीएल पीएचसी की ओर स्वास्थ्य शिविर लगा चालकों की आंख जांच सहित स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. सत्र में वक्ताओं ने कहा कि सड़क का इस्तेमाल करते समय सुरक्षा का पालन करना चाहिए. शहर के बीच में वाहन चलाने से बचने, गति सीमा का पालन करने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने, सीट बेल्ट, हेलमेट का उपयोग करने तथा सह यात्री को भी इसका पालन करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया. सफल बनाने में सुरक्षा विभाग प्रमुख रूपेश कुमार श्रीवास्तव, प्रवीण बी राउत, डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा, विकास राय, शंभु कुमार, अभिजीत पांडे आदि थे. एमपीएल के सीइओ एवं चीफ ईस्टर्न रीजन जेनरेशन जगमीत सिंह सिद्धू ने कार्यक्रम की सराहना की.
संबंधित खबर
और खबरें