Dhanbad News: गोसाईडीह में बंद घर से 14 लाख की संपत्ति चोरी

गोविंदपुर थाना अंतर्गत गोसाईडीह निवासी जितेंद्र कुमार चौरसिया के बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने दो लाख 20 हजार रुपये नकद, जेवरात समेत 14 लाख की संपत्ति चुरा ली.

By ASHOK KUMAR | March 22, 2025 1:49 AM
an image

गोविंदपुर.

गोविंदपुर थाना अंतर्गत गोसाईडीह काली मंदिर के पीछे रहने वाले जितेंद्र कुमार चौरसिया के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने दो लाख 20 हजार रुपये नकद, जेवरात समेत 14 लाख की संपत्ति चुरा ली. श्री चौरसिया की सूचना पर गोविंदपुर थाना की पुलिस शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की. श्री चौरसिया द्वारा थाना को दिये आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.

सपरिवार अपनी ससुराल गये थे गृहस्वामी

श्री चौरसिया ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि वह 20 मार्च को परिवार के सभी सदस्यों के साथ अपनी ससुराल मिहिजाम गये थे. 21 मार्च को लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. अंदर सभी सामान बिखरे थे और अलमीरा टूटा हुआ था. उसमें से उनकी पत्नी के 60 ग्राम सोने की तीन चेन, 40 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, सोने की कान बाली, नथिया के अलावा पायल, सिक्का एवं बिस्किट समेत डेढ़ किलो चांदी के जेवर गायब थे. अलमारी में रखें दो लाख 20 हजार रुपये भी गायब थे. इधर गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की छानबीन की है. अपराधियों को पकड़ा जाएगा. उन्होंने थाना क्षेत्र के सभी निवासियों से किसी भी हालत में घर बंद कर बाहर नहीं जाने की अपील की है. कहा कि यदि किसी को परेशानी हो तो वह पुलिस को सूचना देकर बाहर जा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version