Dhanbad News: दिवस विशेष नहीं, आदत में शामिल हो पर्यावरण की सुरक्षा, वरना ज़हर बन जायेगी आबो-हवा

पर्यावरण दिवस पर विशेष

By MANOJ KUMAR | June 5, 2025 3:11 AM
an image

Dhanbad News: आज पांच जून है, विश्व पर्यावरण दिवस. हर साल इस दिन को दुनिया पर्यावरण के प्रति जागरूकता और संरक्षण के मकसद से मनाती है. इसकी शुरुआत वर्ष 1972 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गयी थी और पहली बार वर्ष 1974 में इसे मनाया गया था. पर्यावरण शब्द संस्कृत के “परि ” (चारों ओर) व “आवरण ” (घेराव) से मिलकर बना है. अर्थात् जो हमें चारों ओर से घेरे हुए है. भारतीय संस्कृति में भी पर्यावरण की रक्षा को धर्म और कर्तव्य का दर्जा दिया गया है. अथर्ववेद में पृथ्वी को “स्वर्ग ” कहा गया है, पर विडंबना यह कि हम उसी स्वर्ग को नर्क में बदल रहे हैं. आज पेड़ धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं. नदियां अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हैं और हवा में ज़हर घुलता जा रहा है. खासकर धनबाद जैसे इलाके में तो स्थिति और भी चिंताजनक है. यहां की हवा में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है. हालांकि समय-समय पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर अभियान चलता है, पर रफ्तार इतनी धीमी होती है कि कुछ होता नहीं. आम-अवाम की भागेदारी भी मजबूत नहीं. क्या है हकीकत और कैसे बदलेगी स्थिति, पढ़ें अशोक कुमार, मनोज रवानी व शोभित रंजन कि रिपोर्ट.

सड़कें बनी, रफ्तार बढ़ी, पर कट गये पेड़

जीवन में रफ्तार का बड़ा ही महत्व है. इसे गति देने के लिए सड़कों का जाल बिछा, पर इसको लेकर बलिदान पेड़ों ने दिया. धनबाद-बरवाअड्डा मार्ग कभी हरा-भरा व छांव देने वाला रास्ता माना जाता था. दोनों ओर विशाल पेड़ इस सड़क की पहचान थे, पर रफ्तार जरूर बढ़ गयी. यह सड़क झारखंड की पहचान बन गयी, पर कभी शीतलता देने वाला यह इलाका कंक्रीट की भट्ठी बन कर रह गया. अगर सड़क निर्माण के साथ यहां पर फलदार व छायादार पेड़ों के पौधे लगाने का भी काम होता, तो शायद भविष्य सुखद रहता.

अब कम मिलते हैं पीपल व बरगद

अब हर इलाके में विकास योजनाओं की भेंट चढ़ गये हैं बड़े और पुराने पेड़. नतीजा है कि अब पीपल और बरगद के पेड़ तलाशने पड़ते हैं. खास अवसरों या पूजा-पाठ के लिए पीपल के पेड़ तलाशते मिल जायेंगे लोग. जानकारों का कहना है कि अगर इनके पौधे नहीं लगे, तो इनका अस्तित्व मिट जायेगा.

जो बातें राहत देती हैं

पौधों की फुटपाथी दुकानों में रहती है भीड़

शहर में मिलते हैं 18 प्रकार से अधिक पौधे

यह दर्द देने का अधिकार किसने दिया

पेड़-पौधे ना केवल विकास की भेंट चढ़ रहे, बल्कि हम और आप भी उन्हें मार रहे हैं. खास कर शहरी क्षेत्र के पेड़ों पर सैकड़ों कील मिल जायेंगे. पोस्टर और बैनर टांगने के लिए बिना सोचे हम पेड़ों में कील ठोक देते हैं. एक बार भी कोई नहीं सोचता कि पेड़ों में भी जान है. कीलों के कारण कई पेड़ सूख गये. पेड़ों की जड़ को कंक्रीट से भर देते हैं. एक बार भी कोई नहीं सोचता कि जो पेड़ हमेंं ऑक्सीजन देते हैं, उन्हें हम जहर दे रहे. याद रहे ये मूक पेड़ भी हमसे सवाल करते हैं कि उनको मारने का हक किसने दिया.

सुकून देने वाले आंकड़े

हर वर्ष धनबाद में 18 प्रतिशत की दर से इलेक्ट्रिक वाहनों की हो रही है वृद्धिधनबाद में हर वर्ष 12 प्रतिशत की दर से सौर उर्जा का इस्तेमाल बढ़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version