धनबाद : ढुलू महतो के खिलाफ रणधीर वर्मा चौक पर धरना जारी

विधायक पर रामराज मंदिर के नाम पर उनकी जमीन हड़पने, शोषण व अत्याचार करने का आरोप लगा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 29, 2024 3:30 AM
an image

धनबाद :  बाघमारा के विधायक ढुलू महतो पर जमीन हड़पने और प्रताड़ित करने के आरोप चिटाही धाम के आठ रैयतों का धरना रणधीर वर्मा चौक पर बुधवार को भी जारी रहा. सभी रैयत मंगलवार से धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं. रैयतों ने ढुलू महतो के खिलाफ राज्य के मुख्यमंत्री, धनबाद उपायुक्त, एसएसपी और एसडीओ से लिखित शिकायत की थी. इसमें विधायक पर रामराज मंदिर के नाम पर उनकी जमीन हड़पने, शोषण व अत्याचार करने का आरोप लगा रहे हैं.

एलसी रोड में बाइक की चपेट में आने से घायल युवक की स्थिति गंभीर

मंगलवार की रात लुबी सर्कुलर रोड स्थित यूनियन क्लब के समीप नाचते-गाते शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बारातियों को बाइक से टक्कर मार देने से घायल गांधीनगर निवासी ऋषि कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मंगलवार की रात दुर्घटना में बुलेट बाइक उसके पेट पर चढ़ गयी थी. इसके बाद उसे एशियन द्वारिका दास जालान में भर्ती कराया गया था. बुधवार को उसके परिजन ने उसे हीरापुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. इधर, घटना में घायल बाइक सवार अरविंद यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बुधवार को उसके परिजन पहुंचे और उसे दूसरे अस्पताल ले गये. बता दें कि मंगलवार की रात एलसी रोड स्थित यूनियन क्लब के समीप बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर बारातियों की भीड़ में जा घुसी थी. इसमें गांधी नगर के बाराती पक्ष के दो व बाइक के पीछे बैठे अरविंद यादव गिर कर घायल हो गये थे. घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version