Dhanbad News : शहीद विभूति महतो स्मारक समिति की ओर से बुधवार को विभूति मैदान बलियापुर में विभूति महतो का शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान दो दिवसीय मेला की शुरुआत की गयी. पूर्व विधायक आनंद महतो ने आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद मशाल जुलूस बलियापुर चौक समेत विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया. इस दौरान आयोजित माले पीबी मेंबर पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि विभूति महतो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाइयां लड़ी थी. पुलिस की गोली के शिकार हुए. आज भी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है. कहा कि थाना परिसर में चलंत राशन दुकान पुलिस का संरक्षण में चल रहा था, जिसका लोगों ने विरोध किया था. उसी में पुलिस गोली के शिकार हुए थे विभूति महतो. कहा कि पुलिस के जुल्म को रोकने के लिए आमलोगों को रोड पर उतरने की जरूरत है.
संबंधित खबर
और खबरें

