कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को नयी दिल्ली के इंदिरा भवन में झारखंड-बिहार समेत सात राज्यों के 250 जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी व सह प्रभारी उपस्थित थे. मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि जिलाध्यक्षों की नियुक्ति सांसद, विधायक व बड़े नातओं की पैरवी से नहीं, बल्कि उनके प्रदर्शन के आधार पर होगी. काम करने वाले व पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता को ही यह जिम्मेदारी दी जायेगी. क्योंकि संगठन को शहर से गांव-गांव तक पहुंचाने व मजबूत करने की जिम्मेदारी जिलाध्यक्षों की है. इसके लिए जिलाध्यक्षों का पावर बढ़ाया जायेगा. उन्हें काम करने की छूट दी जायेगी. साथ ही पार्टी कार्यालय व अन्य गतिविधियों के सफल संचालन के लिए जिलाध्यक्षों को आर्थिक मदद भी दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें