Dhanbad News: पुलिस झरिया थाना में कई लोगों से कर रही पूछताछDhanbad News: निरसा में अवैध लॉटरी टिकट छापाखाना का भंडाफोड़ होने के बाद शुक्रवार को झरिया पुलिस ने झरिया थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी टिकट कारोबारी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस ने देर शाम झरिया पोद्दार पाड़ा, बाटा मोड़, भगतडीह, कतरास मोड़ आदि क्षेत्रों से प्रतिबंध लॉटरी टिकट बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर झरिया थाना में पूछताछ कर रही है. बाटा मोड़ से किसी झुनझुनवाला गिरोह के आधा दर्जन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ चल रही है. पुलिस की छापेमारी के बाद से अवैध लॉटरी टिकट बेचने वालों में हड़कंप मच गया है.
संबंधित खबर
और खबरें