Dhanbad News: रेलवे की संपत्ति में लग रही सेंध, आउटसोर्स कर्मी ही करा रहे चोरी
Dhanbad News: दो माह में चार मामले आये सामने
By MANOJ KUMAR | May 23, 2025 1:53 AM
Dhanbad News: रेलवे की ओर से कई काम को आउटसोर्स किया गया है. यहां प्राइवेट एजेंसियों को काम दिया गया है. इन्हीं एजेंसी के कतिपय कर्मचारी रेलवे की संपत्ति पर हाथ साफ कर रहे हैं. दो माह में चार मामले सामने आ चुके हैं. रेलवे का लोहा से लेकर डीजल तक की चोरी पकड़ी गयी है. ट्रेन के मेंटेनेंस से जुड़ा काम रेलवे यार्ड में होता है. लेकिन, यहां काम करने वाले अधिकांश कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं होता है. कई कर्मचारियों के पास आई कार्ड तक नहीं होता है. कर्मचारियों की मॉनिटरिंग भी सही से नहीं हो रही है. इसका फायदा निजी कंपनियों के कर्मचारी उठा रहे हैं. इससे रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा खतरे में पड़ गयी है. बड़ी आसानी से सेंध लगने लगा है.
कोचिंग से होती है चोरी
केस स्टडी-1
केस स्टडी-2नौ अप्रैल को सिंदरी मार्शलिंग स्टेशन में रात्रि में प्रतिनियुक्त प्राइवेट कंपनी के चौकीदार एवं कर्मचारी द्वारा रेल परिसर से रेलवे का लोहा व केबल की चोरी की गयी. बीकेवाई-एचइडब्ल्यू (जेवी) कंपनी, कोलकाता के द्वारा प्रतिनियुक्त अहमद अली उर्फ भानु अली, वायरमैन सह सुपरवाइजर साथ रात्रि चौकीदार के रूप में प्रतिनियुक्त तीन स्थानीय व्यक्तियों पवन सिंह, रोहित मंडल तथा मोहित कुमार यादव को रेलवे के कॉपर केबल के साथ पकड़ा गया था. पांचों अभियुक्तों के विरुद्ध मु०अ०सं० 08/25, दिनांक 10/04/25, यू/एस 3आरपी(यूपी) एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया.
17 मई को सीआईबी ने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में थ्रू लाइन से अवैध वसूली करते एक व्यक्ति को पकड़ा. उसने पार्किंग एजेंसी का कर्मी होने का दावा किया. इसके बाद टीम ने पार्किंग लेने वाले को बुलाया, लेकिन वह सामने नहीं आया. बाद में उसके खिलाफ कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .