Dhanbad News : दोस्ती में दरार : थप्पड़ का बदला लेने के लिए राज ने की साहिल की हत्या
पुराना बाजार रेलवे फाटक के समीप हत्याकांड का खुलासा, लूट नहीं हत्या ही था मकसद
By NARENDRA KUMAR SINGH | June 23, 2025 1:17 AM
बहन से बदसलूकी करने पर बड़े भाई ने पुराना के रहने वाला राज खान को थप्पड़ मारा, तो उसने बदला लेने के लिए छोटे भाई साहिल सुरी को चाकू घोंपकर मार डाला. बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार रेलवे फाटक के समीप शनिवार की रात मनईटांड छठ तालाब के निकट रहने वाला साहिल सुरी हत्याकांड में मृतक की मां श्रीमती देवी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने राज खान और उसके अन्य साथियों पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस के पास मामले का सीसीटीवी फुटेज भी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
साहिल और राज खान की थी पुरानी दोस्ती :
हत्या करने के उद्देश्य से ही आया था आरोपी :
पुलिस ने बताया कि साहिल स्टेशन पर पानी बोतल सप्लाई करने का काम करता था. शनिवार की दोपहर पहले स्टेशन पर किसी से मारपीट हुई थी और उसके बाद रात में जब वह रेलवे फाटक के पास पहुंचा, तो उसके पेट में चाकू घोंप दिया गया. इससे उसकी मौत हो गयी. इस दौरान साहिल की जेब में एक आइ फोन, एक एंड्रायड फोन और पांच हजार रुपये थे. लेकिन, उसे किसी ने भी नहीं लिया. इससे साफ होता है कि बदला लेने के उद्देश्य से उसकी हत्या की गयी. घायल साहिल को उसकी मां अस्पताल ले जा रही थी, तो उस समय साहिल ने पूरे मामले की जानकारी दी थी. चाकू मारने वाला का नाम भी बताया था.
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा आरोपी का चेहरा :
अत्यधिक खून निकलने से हुई साहिल की मौत : सोमवार को एसएनएमएमसीएच में साहिल सुरी के शव का पोस्टमार्टम हुआ. चिकित्सकों के अनुसार अत्यधिक खून निकलने की वजह से साहिल की मौत हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .