Dhanbad News: डिग्री कॉलेज राजगंज : विवि प्रशासन ने सभी शिक्षकों के सेवा की शुरू की जांच
राजगंज डिग्री कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति को लेकर हुए शिक्षकों के दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद विवि ने जांच शुरू कर दी है. विवि ने सभी शिक्षकों की सेवा पुस्तिका मंगायी है.
By ASHOK KUMAR | May 3, 2025 1:54 AM
धनबाद.
राजगंज डिग्री कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति को लेकर हुए शिक्षकों के दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद उत्पन्न हालात को लेकर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. कुलपति प्रो राम कुमार सिंह ने कॉलेज के सभी शिक्षकों की सेवा संबंधी जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और कार्य व्यवहार की फाइलें विवि में मंगा ली हैं. विश्वविद्यालय स्तर पर शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी गई है.
कागजात की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने जड़ा प्राचार्य कक्ष में ताला
कुलपति स्वयं ले रहे मामले की जानकारी
विवाद की वजह
राजगंज डिग्री कॉलेज के शिक्षकों के बीच कथित वित्तीय अनियमितता को लेकर कई दिनों से दो गुट आमने-सामने थे. ज्ञात हो कि बैंक ऑफ इंडिया राजगंज में डिग्री कॉलेज का बैंक खाता कई माह से न्यायालय व विश्वविद्यालय के नोटिस से फ्रीज है. काॅलेज के शासी निकाय के सचिव सह विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ अमूल्य सुमन बेक का आरोप है कि जनवरी 2025 को काॅलेज के तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य व वर्सर (अर्थपाल) ने अपने हस्ताक्षर से नौ लाख 33 हजार 183 रुपये की निकासी कर ली है. राशि की निकासी में काॅलेज के सचिव का हस्ताक्षर लिया नहीं गया है. शिकायत में सचिव ने कहा है कि मामले में दोषी लोगों व तत्कालीन बैंक प्रबंधक ने नियमों की अनदेखी कर कॉलेज को हानि पहुंचायी है. वहीं तत्कालीन प्रभारी (अभी सेवानिवृत्त) प्राचार्य डॉ प्रियतोष कुमार ने शासी निकाय के सचिव पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. कहा है कि सभी वित्तीय लेन नियमानुसार हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .