धनबाद : हर तरफ रामनवमी का उल्लास है. धनबाद के अलावा रांची, हजारीबाग, पलामू, गिरिडीह, जमशेदपुर, बोकारो, चतरा समेत अन्य शहरों में बुधवार को भव्य शोभायात्रा निकालने की तैयारी चल रही है. अखाड़े शोभायात्रा की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. बुधवार को धनबाद के शहरी और ग्रामीण इलाकों में शोभा यात्राएं निकाली जायेंगी, जिन्हें देखने के लिए हजारों राम भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. रामनवमी को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखने और शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी संपन्न कराने के लिए एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर मंगलवार को जिले में फ्लैग मार्च निकाला गया. नेतृत्व सिटी एसपी अजीत कुमार ने किया. मार्ग बरवाअड्डा, गोविंदपुर, सरायढेला, स्टील गेट, हीरापुर, रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर, पूजा टॉकीज, बैंकमोड़, धनसार, बस्ताकोला, झरिया, थाना मोड़, इंदिरा चौक, लोदना मोड़, फूसबंगला, जोड़ापोखर, कतरास मोड़, केंदुआडीह, करकेंद, लोयाबाद, सिजुआ, जोगता, कतरास, भूली होकर गुजरा. सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा व शांति का संदेश देना था. रामनवमी के दौरान पूरे जिले में पुलिस अलर्ट मोड में रहेगी. अखाड़ा मार्ग व संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी है. फ्लैग मार्च में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी (विधि व्यवस्था) दीपक कुमार, डीएसपी टू संदीप कुमार गुप्ता, डीएसपी वन शंकर कामती, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह, एसडीपीओ सिंदरी भूपेंद्र राउत, एसडीपीओ बाघमारा आनंद ज्योति मिंज के अलावा कई थाना प्रभारी व इंस्पेक्टर शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें