जिला आपूर्ति विभाग छह माह या इससे अधिक समय से पीडीएस का राशन नहीं उठाने वाले लाभुकों का कार्ड निरस्त करने की तैयारी कर रहा है. धनबाद जिले में 48,828 राशन कार्डधारी हैं, जिन पर कार्रवाई की तलवार लटकी है. इन लाभुकों में कई ऐसे भी हैं, जिन्होंने पांच साल या इससे अधिक समय से राशन ही नहीं उठाया है. यही नहीं, कई सारे लाभुकों ने अब तक केवाइसी भी नहीं कराया है. इन कार्डधारियों की सूची जिला आपूर्ति विभाग ने तैयार की है. विभाग की ओर से इन कार्डधारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है. कार्डधारी जनवितरण प्रणाली दुकानों से खाद्यान्न का उठाव नहीं करते और ई-केवाइसी नहीं कराते हैं, तो उनका राशन कार्ड रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. छह माह या इससे अधिक समय से खाद्यान्न का उठाव नहीं करनेवालों में सबसे अधिक 31121 कार्डधारी धनबाद नगर निगम क्षेत्र के हैं. इसके बाद निरसा-चिरकुंडा के 5275 और बाघमारा-कतरास के 5139 हैं.
संबंधित खबर
और खबरें