Dhanbad News : धनबाद के 48,828 लाभुकों का रद्द होगा राशन कार्ड, सबसे अधिक धनबाद प्रखंड के हैं कार्डधारी

छह माह या उससे अधिक समय से राशन नहीं उठाने पर कार्रवाई की तैयारी, सब हेड : जिला आपूर्ति विभाग ने नोटिस जारी कर लाभुकों को दिया अल्टीमेटम, विभाग ने एक सप्ताह का दिया समय

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 7, 2025 1:42 AM
an image

जिला आपूर्ति विभाग छह माह या इससे अधिक समय से पीडीएस का राशन नहीं उठाने वाले लाभुकों का कार्ड निरस्त करने की तैयारी कर रहा है. धनबाद जिले में 48,828 राशन कार्डधारी हैं, जिन पर कार्रवाई की तलवार लटकी है. इन लाभुकों में कई ऐसे भी हैं, जिन्होंने पांच साल या इससे अधिक समय से राशन ही नहीं उठाया है. यही नहीं, कई सारे लाभुकों ने अब तक केवाइसी भी नहीं कराया है. इन कार्डधारियों की सूची जिला आपूर्ति विभाग ने तैयार की है. विभाग की ओर से इन कार्डधारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है. कार्डधारी जनवितरण प्रणाली दुकानों से खाद्यान्न का उठाव नहीं करते और ई-केवाइसी नहीं कराते हैं, तो उनका राशन कार्ड रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. छह माह या इससे अधिक समय से खाद्यान्न का उठाव नहीं करनेवालों में सबसे अधिक 31121 कार्डधारी धनबाद नगर निगम क्षेत्र के हैं. इसके बाद निरसा-चिरकुंडा के 5275 और बाघमारा-कतरास के 5139 हैं.

ग्राफ गिरा, तो जागा विभाग :

चार ग्रुप में कार्डधारकों को रखा गया :

जारी नोटिस में तीन ग्रुप में कार्डधारकों को रखा गया है. इसमें छह माह से 5838 कार्डधारियों, 12 माह से 10060 कार्डधारियों, तीन साल से 9627, पांच साल से 23303 कार्डधारियों ने राशन का उठाव नहीं किया है.

वर्जन

प्रदीप शुक्ला,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version