Dhanbad News : बीमार नवजात को एसएनएमएमसीएच में छोड़कर भागे परिजन, पुलिस केस की धमकी देने पर लौटे
अस्पताल प्रबंधन के प्रयास बची मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, बोकारो के रहने वाले परिजनों ने पहले दिन नहीं उठाया फोन, दूसरे दिन पहुंचे
By NARENDRA KUMAR SINGH | March 29, 2025 2:34 AM
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) प्रबंधन द्वारा कड़ा रुख अख्तियार करने पर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना होने से बच गयी. यहां बोकारो के रहने वाले परिजनों ने अस्पताल के पेडियाट्रिक वार्ड में नवजात बच्ची को छोड़ भाग गये थे. अस्पताल प्रबंधन द्वारा परिजनों को फोन पर पुलिस केस करने की धमकी देने पर परिजन दो दिन बाद शुक्रवार को अस्पताल पहुंचे.
क्या है मामला :
यह भी पढ़ें
मां ने अपनी तीन वर्षीय बच्ची को ऑटो से धकेला, चाइल्ड लाइन ने किया रेस्क्यू
जोड़ाफटक रोड पर बीती रात मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना हुई. एक मां ने अपनी तीन वर्षीय बेटी को चलते हुए ऑटो से धकेल कर छोड़ कर चली गयी. हावड़ा मोटर के समीप हुई घटना के बाद बच्ची को रोते हुए देखकर किसी ने इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को दी. इसके बाद चाइल्ड लाइन उसे रेस्क्यू कर शुक्रवार को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. यहां काउंसलिंग के दौरान बच्ची ने बताया कि बीती रात वह अपनी मां के साथ ऑटो से जा रही थी. रास्ते में मां ने उसे ऑटो से धकेल दिया. बच्ची अपने घर का पता नहीं बता पा रही है. इसे देखते हुए सीडब्ल्यूसी ने उसे होप हाउस में रखने का निर्णय लिया है. साथ ही पुलिस को बच्ची के परिजनों का पता लगाने का यह निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .