Dhanbad News : केशरगढ़ के बंद सी पैच में बचाव कार्य जारी, लगायी जायेंगी बड़ी मशीनें

Dhanbad News : केशरगढ़ के बंद सी पैच में बचाव कार्य जारी, लगायी जायेंगी बड़ी मशीनें

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 27, 2025 12:06 AM
an image

Dhanbad News : ब्लॉक दो क्षेत्र के जमुनिया नदी के किनारे बंद सी पैच ( चमगादड़) में चाल धंसने की घटना को लेकर रेस्क्यू कर रही एनडीआरएफ की टीम ने तीसरे दिन शनिवार को बचाव कार्य को विराम दिया. वहीं बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू जारी रखा. जानकारी के अनुसार चाल के मुहाने के संकरा होने के कारण एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू में असुविधा हो रही थी. दरअसल, उक्त मुहाना एक बड़े चट्टान के सहारे लटका हुआ है, जिससे खतरे का अंदेशा है. जानकारों के अनुसार उक्त मुहाने को बड़ा करने के लिए हैवी मशीन की जरूरत है, पर हैवी मशीन को माइंस तक लाने के लिए प्रबंधन के पास कोई सुविधा नहीं है. इसके लिए रोड बनाने के साथ-साथ रास्ते में आने वाले बिजली के तारों को हटाना पड़ेगा. यह काम इतना जल्दी संभव नहीं है. इसे लेकर एनडीआरएफ के सहायक समादेष्टा संतोष कुमार पठानिया ने बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू टीम व अधिकारियों से चर्चा की. इसके बाद रेस्क्यू चालू रखते हुए ब्लॉक दो प्रबंधन ने पेलोडर के जरिये मुहाने के रास्ते को चौड़ा करने का कार्य शुरू किया. इसके बाद कार्य में थोड़ी तेजी आयी, लेकिन बारिश के कारण व्यवधान आता रहा. सुत्रों के अनुसार मुहाने का रास्ता साफ होने के बाद एनडीआरएफ की टीम फिर से रेस्क्यू करेगी.

रेस्क्यू प्रगति पर है : जीएम

हो रही है लीपापोती : अरूप चटर्जी

ब्लॉक दो में लोकल सेल मजदूरों की एक आमसभा में आये निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने दुर्घटना पर दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा कि कोयला माफियाओं ने साक्ष्य छिपाने के लिए मजदूरों को वहीं दफन कर दिया. प्रबंधन और प्रशासन लीपापोती कर रहा है. रेस्क्यू के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. एनडीआरएफ टीम को विशेष संसाधन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. सबकी मिली-भगत से यह सब हो रहा है. कुछ लोगों को विशेष छूट दी गयी है. वह इस घटना को विधान सभा में उठायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version