Dhanbad News : ब्लॉक दो क्षेत्र के जमुनिया नदी के किनारे बंद सी पैच ( चमगादड़) में चाल धंसने की घटना को लेकर रेस्क्यू कर रही एनडीआरएफ की टीम ने तीसरे दिन शनिवार को बचाव कार्य को विराम दिया. वहीं बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू जारी रखा. जानकारी के अनुसार चाल के मुहाने के संकरा होने के कारण एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू में असुविधा हो रही थी. दरअसल, उक्त मुहाना एक बड़े चट्टान के सहारे लटका हुआ है, जिससे खतरे का अंदेशा है. जानकारों के अनुसार उक्त मुहाने को बड़ा करने के लिए हैवी मशीन की जरूरत है, पर हैवी मशीन को माइंस तक लाने के लिए प्रबंधन के पास कोई सुविधा नहीं है. इसके लिए रोड बनाने के साथ-साथ रास्ते में आने वाले बिजली के तारों को हटाना पड़ेगा. यह काम इतना जल्दी संभव नहीं है. इसे लेकर एनडीआरएफ के सहायक समादेष्टा संतोष कुमार पठानिया ने बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू टीम व अधिकारियों से चर्चा की. इसके बाद रेस्क्यू चालू रखते हुए ब्लॉक दो प्रबंधन ने पेलोडर के जरिये मुहाने के रास्ते को चौड़ा करने का कार्य शुरू किया. इसके बाद कार्य में थोड़ी तेजी आयी, लेकिन बारिश के कारण व्यवधान आता रहा. सुत्रों के अनुसार मुहाने का रास्ता साफ होने के बाद एनडीआरएफ की टीम फिर से रेस्क्यू करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें